parenting tips in hindi -3 / baaz se sikhe parenting tips.

Pragna Gohil
3 min readMar 4, 2021

--

दोस्तों, हम सब को लगता है की आज के ज़माने में हमारा जीवन बहुत ही सरल और आसान हो गया है। अगर देखा जाये तो ये बात सच भी है। पहले के ज़माने में १०-१२ किलोमीटर जाने के लिए भी पूरा दिन निकल जाता था। उसकी तैयारी महीनो पहले किया करते थे। तब जा के कही हम १० से १२ किलोमीटर का सफर तय कर पाते थे।

आज कल हम लाखो किलोमीटर का सफर चुटकियो में तय कर लेते है, वो भी बड़े ही आराम से। सिर्फ मुसाफरी में ही नहीं पर हमारी लाइफ हर तरह पहले के लोगो से ज्यादा आरामदायी हो गई है। वो चाहे खाना बनाना हो, चाहे खेतीबाड़ी हो हर तरह के उपकरण मौजूद है जिस से हम हर काम आराम से और बहुत ही कम समय में कर सकते है।

ये बात जितनीसच है उतनी ही एक और बात भी सच है की, आज चाहे जितनी ही आरामदायी जीवन हम क्यों न जिए, पर पहले के लोगो के मुकाबले हम लोग ज्यादा दुखी है। पहले लोग पूरा दिन खेत में या कही भी काम कर के थक कर घर पे आते थे और खाना खा कर आराम से सो जाते थे। तब नहीं आरामदायी कमरे थे, न ही आरामदायी गद्दे, A.C. तो छोड़ो पंखे तक नहीं होते थे। फिर भी वो जितनी सुकून की नींद सोते थे उतनी आज हम महल जैसे घरो में नहीं सो पाते ?

बीमारिया को छोड़े पर आज के समय में सब से बड़ी चिंता का विषय है suicide के case. आज कल न केवल बड़े बल्कि 15 -16 साल के बच्चे भी आत्महत्या कर लेते है। वो भी बहुत ही मामूली से और छोटी-छोटी बातो में।

दोस्तों, हम सब को ये जरूर सोचना चाहिए की ऐसा क्यों हो रहा है ? क्यों इतनी आरामदायी जीवन में भी लोगो को जीने में से मोह इतना ख़तम हो जाता है की लोग मौत को गले लगाना पसंद करते है ?

परवरिश का तरीका। / principal of parenting

दोस्तों, इसका जवाब यहाँ पर मैं बाज़ पक्षी का उदहारण दे कर देती हूँ।

पक्षी जब बच्चो को जन्म देते है तब कुछ महीनो तक उसकी माँ ही उन बच्चो को अपनी चोंच में से उन बच्चो की चोंच में दाना डाल कर खिलाती है। पर बाज़ की माता कुछ दिन के बाद ही खाना उस बच्चो से कुछ दूरी पर रखती है।

read full blog

read this also : parenting tips part 2

Originally published at https://www.successandhappylife.com on March 4, 2021.

--

--